BREAKING NEWS
Search

भारतीय मजदूर संघ की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति बैठक संपन्न

317

जयपुर, 6 जुलाई 2025 (न्याय स्तंभ)। भारतीय मजदूर संघ, राजस्थान की दो दिवसीय प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यसमिति बैठक दिनांक 5-6 जुलाई 2025 को जयपुर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह डाबी ने की, जिसमें उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के संगठन मंत्री सी.वी. राजेश, असंगठित क्षेत्र के अखिल भारतीय सह-प्रभारी जयंतीलाल, तथा प्रदेश महामंत्री हरिमोहन शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में संगठन की रीति-नीति, गतिविधियों, कार्यकर्ता प्रवास, नियमित बैठकों एवं आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई। बीएमएस की स्थापना के 70 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित आयोजनों पर भी चर्चा हुई।

प्रदेश महामंत्री हरिमोहन शर्मा ने जानकारी दी कि राजस्थान में देशभर में सर्वाधिक 45 नई यूनियनों का पंजीकरण हुआ है, जो संगठन की सशक्त उपस्थिति का प्रमाण है।

स्थापना दिवस – 23 जुलाई 2025

राजस्थान के 4 लाख घरों पर “मेरा घर बीएमएस घर” अभियान के अंतर्गत बीएमएस के ध्वज लगाए जाएंगे।

इंदिरा गांधी स्टेडियम, दिल्ली में बीएमएस 70 के समापन कार्यक्रम में परम पूज्य सरसंघचालक मोहन भागवत जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। राजस्थान से 2000 कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।

आगामी प्रमुख कार्यक्रम

दिसंबर माह में जयपुर में “हुंकार रैली” का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 1 लाख कार्यकर्ताओं की भागीदारी का लक्ष्य निर्धारित है। यह रैली राज्य सरकार की श्रमिक-विरोधी नीतियों के विरोध में आयोजित की जाएगी।

13-14 सितंबर को खाटूश्यामजी में महिला अभ्यास वर्ग एवं प्रदेशभर में संभागवार युवा अभ्यास वर्ग आयोजित किए जाएंगे।

जुलाई माह में जिलावार “परिचय वर्गों” के माध्यम से संगठन विस्तार का कार्य किया जाएगा।

समापन सत्र में क्षेत्रीय संगठन मंत्री सी.वी. राजेश ने कहा की आज के चुनौतीपूर्ण वातावरण में श्रमिकों को एकजुट रहकर राष्ट्र और उद्योग हित में कार्य करना होगा। अपने हक और अधिकार के लिए जमीन पर संघर्ष करने से ही यूनियन का अस्तित्व टिकता है।

अंत में प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह डाबी ने सभी कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया।
जयपुर जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक की सफलता हेतु किए गए प्रबंधों के लिए कैलाश शर्मा, जिला अध्यक्ष रणजीत गुर्जर, जिला मंत्री महेन्द्र सैनी, राष्ट्रीय पदाधिकारी मालीराम स्वामी, फेडरेशन प्रतिनिधि हेमशंकर कुमावत एवं जिला मीडिया प्रभारी अक्षय कुमार को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *