जयपुर। 10 जुलाई 2025 (न्याय स्तंभ) । बीएसएनएल जयपुर परिमंडल कार्यालय में बुधवार को ‘एसेट एंबेसेडर’ प्रणाली के विरोध में लंच ऑवर के दौरान कर्मचारियों व अधिकारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन AIGETOA, SNEA, SEWA और AIBSNLEA सहित मान्यता प्राप्त संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का कहना था कि बीएसएनएल प्रबंधन द्वारा जारी यह आदेश तानाशाही पूर्ण और अव्यवहारिक है, जिसके तहत तयशुदा कार्यों के अतिरिक्त जबरन अन्य जिम्मेदारियां थोपने की कोशिश की जा रही है। कर्मचारियों ने इसे अस्वीकार्य बताते हुए प्रबंधन से आदेश की तत्काल वापसी की मांग की।
प्रदर्शन में AIBSNLEA के महासचिव अभिषेक जैन, AIGETOA के परिमंडल सचिव पी.एन. शर्मा, परिमंडल अध्यक्ष राजीव जैन, कोष सचिव प्रवीण शर्मा, सेवा के तेजपाल बेरवा, SNEA के सचिव सुशील कुमार, AIGETOA जिला अध्यक्ष भजनलाल मीना, BMS जिला अध्यक्ष रेखा शर्मा, पदाधिकारी अक्षय कुमार सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए।
इस दौरान सभी यूनियनों ने एक सुर में कहा कि कर्मचारियों का सम्मान और अधिकार सर्वोपरि हैं, और किसी भी तरह की मनमानी का मजबूती से विरोध जारी रहेगा।



