जयपुर, 6 जुलाई 2025(न्याय स्तंभ)। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) की प्रदेश स्तरीय बैठक रविवार को पार्टी के जयपुर स्थित कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राधा मोहन सैनी ने की। बैठक में आगामी 16 जुलाई को जयपुर में आयोजित होने वाले “प्रदेश कार्यकर्ता स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह” कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई।
इस कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनकी जयपुर आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह और उमंग देखने को मिल रही है। कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष के भव्य स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
बैठक में पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों और जिला अध्यक्षों ने भाग लिया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के निर्देश पर राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राधा मोहन सैनी ने पत्रकार मोहम्मद नफीस को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) का प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया।