BREAKING NEWS
Search

SMS अस्पताल में डॉक्टरों ने लिखी सफलता की नई कहानी, आधुनिक तकनीक से की बेहद जटिल सर्जरी

93

जयपुर, 13 अक्टूबर 2025(न्याय स्तंभ)। प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के सर्जरी विभाग ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट चिकित्सकीय क्षमता का परिचय दिया है। अस्पताल की कुशल डॉक्टर टीम ने एक 34 वर्षीय मरीज के फेफड़ों से “धातु के टुकड़े” को आधुनिक तकनीक Video Assisted Thoracoscopic Surgery (VATS) के ज़रिए सफलतापूर्वक निकालकर मरीज को नया जीवन दिया।
जानकारी के अनुसार, मरीज के फेफड़ों में गंभीर संक्रमण और धातु का टुकड़ा फंसा हुआ था, जिसके कारण उसे पिछले कई दिनों से पेट दर्द और साँस लेने में तकलीफ की समस्या हो रही थी। SMS अस्पताल लाए जाने पर सर्जरी विभाग की टीम ने तुरंत जांच शुरू की और पाया कि मरीज की हालत गंभीर है। डॉक्टरों ने आधुनिक तकनीक VATS के माध्यम से बिना बड़ा चीरा लगाए यह ऑपरेशन किया।
इस जटिल सर्जरी को सफल बनाने में डॉ. शुभम गुप्ता, डॉ. फारुख खान, डॉ. अमित गीधम, डॉ. देवेन्द्र मीणा, डॉ. तवंग सहित पूरी सर्जिकल टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस टीम के नेतृत्व में फेफड़ों से फंसा हुआ धातु टुकड़ा निकालने का ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा।
इस उपलब्धि के बाद SMS अस्पताल एक बार फिर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में अपनी उत्कृष्ट चिकित्सकीय सेवाओं के लिए चर्चा में है। अस्पताल प्रशासन ने सर्जरी विभाग की इस उपलब्धि पर डॉक्टरों को बधाई देते हुए कहा कि हमारी डॉक्टर टीम ने यह साबित कर दिया है कि SMS अस्पताल में देश के किसी भी बड़े संस्थान जैसी आधुनिक चिकित्सा सुविधा और विशेषज्ञता मौजूद है। यह सर्जरी SMS अस्पताल के सर्जरी विभाग के इतिहास में एक और गौरवशाली उपलब्धि के रूप में दर्ज की गई है।



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *