जयपुर, 3 दिसंबर 2025। जयपुर जिले में यूरिया और अन्य उर्वरकों की लगातार और पर्याप्त सप्लाई सुनिश्चित की जा रही है। संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार कैलाशचंद मीणा ने बताया कि वितरण प्रक्रिया कृषि पर्यवेक्षकों और सहायक कृषि अधिकारियों की निगरानी में टोकन प्रणाली के जरिए शांतिपूर्वक की जा रही है।
यूरिया वितरण की बेहतर मॉनिटरिंग के लिए ब्लॉकवार कृषि अधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है। जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष भी सक्रिय है, जहां सहायक निदेशक राम कल्याण मीणा और कृषि अधिकारी सुमन यादव उर्वरक वितरण पर सतत नजर रखे हुए हैं।
किसानों से अपील की गई है कि वे आवश्यकता अनुसार ही यूरिया खरीदें, क्योंकि जिले में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है और किसी प्रकार की चिंता की आवश्यकता नहीं है।