जयपुर, 13 अक्टूबर 2025 (न्याय स्तंभ)। पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत के नेतृत्व में डेनमार्क पहुंचे राजस्थान अध्ययन दल ने भारतीय राजदूत मनीष प्रभात से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राजस्थान और डेनमार्क के बीच कृषि, पशुपालन, जल प्रबंधन और ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा हुई।
दल में मंत्री ओटा राम देवासी, जवाहर सिंह बेढम, किसान आयोग अध्यक्ष सी.आर. चौधरी सहित 38 प्रगतिशील किसान शामिल हैं। राजदूत प्रभात ने कहा कि डेनमार्क की तकनीक और अनुभव राजस्थान जैसे राज्य के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं। अध्ययन दल ने इसे प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि यह अनुभव राज्य में नई योजनाओं के क्रियान्वयन में मदद करेगा।
Home प्रादेशिक राजस्थान अध्ययन दल की डेनमार्क में भारतीय राजदूत से मुलाकात, कृषि-पशुपालन सहयोग पर चर्चा

प्रादेशिक
राजस्थान अध्ययन दल की डेनमार्क में भारतीय राजदूत से मुलाकात, कृषि-पशुपालन सहयोग पर चर्चा
By NyaystambhOct 13, 2025, 23:08 pm0
Previous Postराजस्थान निवेश का नया गढ़ बना, कांग्रेस के दौर में फाइलें अटकती थीं, अब विकास दौड़ता है-कर्नल राज्यवर्धन सिंह
Next Postमुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत 5 लाख पशुपालकों को 364 करोड़ की राहत
Nyaystambh
न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113