जयपुर, 22 अगस्त 2025 (न्याय स्तंभ)। खुले में डिपो बंद कराने की दिशा में नगर निगम हेरिटेज ने बड़ी कार्रवाई की है। आयुक्त डॉ. निधि पटेल के निर्देश पर सिविल लाइन जोन में जोन उपायुक्त सुनील कुमार बैरवा ने वार्ड 36 का निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे स्टेशन के पास चौपाल पर बने सालों पुराने ओपन डिपो को हटवा दिया गया।
अधिकारियों ने साफ कहा कि खुले में कचरा डालने की अनुमति किसी भी हाल में नहीं दी जाएगी। इस दौरान जोन उपायुक्त ने क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश भी दिए। निगम का कहना है कि डिपो हटने से क्षेत्रवासियों को गंदगी और बदबू से राहत मिलेगी।