जयपुर, 13 अक्टूबर 2025 (न्याय स्तंभ)। मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत राज्य के करीब 5 लाख दुग्ध उत्पादक पशुपालकों को जनवरी से जुलाई 2025 तक की 364 करोड़ रुपये की अनुदान राशि डीबीटी के माध्यम से दी गई। इसका शुभारंभ केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जेईसीसी, जयपुर में किया।
पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि योजना के तहत सरस डेयरी से जुड़े दुग्ध उत्पादकों को प्रति लीटर दूध पर ₹5 की दर से राशि सीधे खातों में भेजी गई है। इस योजना के लिए राज्य सरकार ने वर्ष 2025-26 में 650 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है।
24 जिलों के पशुपालकों को इसका लाभ मिला है, जिनमें सर्वाधिक भुगतान जयपुर जिले के दुग्ध उत्पादकों को किया गया।

प्रादेशिक
मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत 5 लाख पशुपालकों को 364 करोड़ की राहत
By NyaystambhOct 13, 2025, 22:59 pm0
Previous Postराजस्थान अध्ययन दल की डेनमार्क में भारतीय राजदूत से मुलाकात, कृषि-पशुपालन सहयोग पर चर्चा
Next Postकार्तिक छठ पर श्री श्याम गौसेवा समिति ने किया गायों को चारा, गुड़ और खल का वितरण
Nyaystambh
न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113