कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से कचरा संग्रहण और टूटी सड़कों पर रखी पैनी नजर
जयपुर, 21 जुलाई 2025 (न्याय स्तंभ)। नगर निगम हेरिटेज जयपुर की आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने सोमवार सुबह स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत संचालित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) का औचक निरीक्षण किया। सुबह 9:30 बजे किए गए इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने शहर की कचरा संग्रहण व्यवस्था को लाइव मॉनिटर किया।
निरीक्षण के दौरान कई क्षेत्रों में कचरा नियत समय पर नहीं उठाए जाने की स्थिति सामने आई, जिस पर आयुक्त ने तत्काल सख्त रुख अपनाते हुए स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त और जोनल अधिकारियों को निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में हूपर वाहन समय पर चलें और हर वार्ड में कचरा संग्रहण व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनी रहे।
इसके साथ ही आयुक्त ने कमांड सेंटर से ही शहर की टूटी सड़कों की स्थिति का भी लाइव फीड के ज़रिए निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागों को सड़क मरम्मत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए और साफ किया कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डॉ. निधि पटेल ने अधिकारियों से कहा कि शहर की साफ-सफाई और आधारभूत ढांचे की निगरानी प्रौद्योगिकी के माध्यम से लगातार की जाए और नागरिकों की शिकायतों का शीघ्र समाधान हो।