जयपुर। 23 जून 2025 (न्याय स्तंभ) । आरोग्य भारती विद्याधर भाग जयपुर महानगर की ओर से सात दिवसीय मधुमेह मुक्त भारत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ 23 जून को आदर्श विद्या मंदिर अंबाबाड़ी में किया गया। शिविर की अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष वैद्य केदारनाथ शर्मा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर, विद्याधर भाग के अध्यक्ष सुनील शर्मा , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर कार्यवाह दुर्गेश खंडेलवाल, महानगर सेवा प्रमुख राजेन्द्र शर्मा, जयपुर महानगर के सह संयोजक गौरव अग्रवाल, शिविर संयोजक शिव कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। महापौर सौम्या गुर्जर ने योग की विशेषता बताई और योग के माध्यम से मधुमेह की रोकथाम के लिए प्रेरित किया। डॉ. वृंदा राव ने अपने आहार-विहार और जीवन शैली द्वारा मधुमेह की रोकथाम के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में विषेष रूप से विद्याधर भाग के उपाध्यक्ष डॉ. जगदीश प्रसाद शर्मा, सचिव रविन्द्र गौतम, महेश प्रकाश शर्मा, डॉ. अमर सिंह कविया, डॉ. गजानंद, डॉ. प्रदीप गर्ग, डॉ. यशपाल द्वारा मधुमेह की जांच की गई। विद्याधर भाग के प्रचार प्रमुख डॉ. प्रमोद दत्त शर्मा ने बताया कि कार्यकम में 100 से अधिक लोगों ने सहभागिता की।

Previous Postमंत्री जोराराम कुमावत ने ली देवस्थान विभाग की समीक्षा बैठक
Next Postभाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ डॉ मुखर्जी जी के बलिदान की गाथा बताते हुए भावुक
Nyaystambh
न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113