पदयात्रा के मार्ग पर पहली बार चला हाई-एक्शन सफाई अभियान
जयपुर, 31 जुलाई 2025 (न्याय स्तंभ)। डिग्गी कल्याण जी की ऐतिहासिक पदयात्रा के दौरान इस बार कुछ अलग देखने को मिला। बारिश के बीच जब हजारों श्रद्धालु पदयात्रा पर निकले, तब पहली बार नगर निगम हेरिटेज ने आयुक्त डॉ. निधि पटेल के नेतृत्व में पदयात्रा मार्ग पर एक ऐसा विशेष सफाई अभियान चलाया, जो अब मिसाल बन गया। निगम की स्वास्थ्य शाखा और सफाई कर्मचारियों की मुस्तैदी ने यह साबित कर दिया कि अगर नेतृत्व दमदार हो, तो बारिश भी बाधा नहीं बनती।
त्रिपोलिया बाजार से लेकर बापू बाजार तक चला हाई अलर्ट ऑपरेशन
आयुक्त डॉ. निधि पटेल के निर्देश पर निगम की टीम ने त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, न्यू गेट और बापू बाजार जैसे व्यस्त क्षेत्रों में समय से पहले सफाई सुनिश्चित की। सुबह-सुबह सफाईकर्मी झाड़ू लेकर सड़कों पर उतरे, नालियों से पानी निकाला गया और बारिश के बावजूद कचरे को तुरंत हूपर में डालकर मार्ग साफ किए गए। आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि श्रद्धालुओं को किसी भी हालत में गंदगी या जलभराव का सामना नहीं करना चाहिए।
स्वच्छता योद्धाओं की ड्यूटी में नहीं दिखी ढील
नगर निगम के उपायुक्त स्वास्थ्य देवानंद शर्मा ने बताया कि पूरी टीम हाई अलर्ट पर थी और बारिश के बीच भी निगम के स्वच्छता योद्धाओं ने हर मोर्चे पर डटकर काम किया। सफाई कर्मचारी न केवल झाड़ू लगा रहे थे, बल्कि हाथों से गंदगी उठाकर हूपर में डाल रहे थे। यह वही कर्मचारी हैं जो दिन-रात शहर को स्वच्छ बनाए रखने में जुटे रहते हैं और इस बार इन्होंने अपने कार्य से नगर निगम की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई दी है।
सड़क पर कचरा फैलाने वालों पर भी हुई सख्त कार्रवाई
सिर्फ सफाई ही नहीं, नगर निगम ने अनुशासन भी कड़ाई से लागू किया। चौड़ा रास्ता इलाके में एक रेस्टोरेंट के बाहर गंदगी मिलने पर उपायुक्त ने मौके पर पहुंचकर संचालक को फटकार लगाई और जुर्माना भी ठोका। साथ ही साफ-सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए उसे खुद सड़क साफ करने को कहा गया। निगम की इस सक्रियता से साफ है कि अब गंदगी फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
डॉ. निधि पटेल का नेतृत्व बना प्रेरणा
इस पूरे अभियान की सबसे बड़ी बात रही आयुक्त डॉ. निधि पटेल की सक्रियता और लीडरशिप। यह पहला मौका है जब किसी निगम आयुक्त ने स्वयं पदयात्रा मार्ग को लेकर इतनी तत्परता और गंभीरता दिखाई। उन्होंने पहले से ही पूरी योजना बनाई, अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए और हर कार्य की मॉनिटरिंग की।
डॉ. पटेल ने कहा, “हमारी प्राथमिकता है कि श्रद्धालु श्रद्धा के साथ यात्रा करें, न कि कचरे और गंदगी के बीच। बारिश हो या कोई अन्य चुनौती, हमारी टीम हमेशा तैयार है।