BREAKING NEWS
Search

जोधपुर-प्रथम सामूहिक विवाह की तैयारी बैठक संपन्न

300

जोधपुर, 08 जनवरी 2023 (न्याय स्तंभ) आगामी 26 जनवरी 2023 बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित होने जा रहे प्रथम मारवाड़ पारीक समाज सामूहिक विवाहोत्सव 2023 की समस्त व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से सम्पन्न करने हेतु बनाई गई सामूहिक विवाहोत्सव आयोजन समिति की अहम बैठक आज 08 जनवरी 2023 को महर्षि गौतम सभा भवन, चौपासनी रोड, आखलिया चौराहा, जोधपुर में संपन्न हुई।
इस बैठक में जोधपुर संभाग के पारीक बंधुओं को निमंत्रित किया गया इसमें मुख्य कार्यकारिणी युवा प्रकोष्ठ , महिला प्रकोष्ठ के सदस्य एवं जोधपुर समाज के प्रबुद्ध स्वजन तथा सामूहिक विवाह में भाग लेने वाले वर-वधू के स्वजन भी उपस्थित रहे ।
बैठक में दिनांक 26 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह के संबंध में पूरी रूपरेखा की जानकारी उपस्थित बंधुओं के समक्ष विवाह आयोजन समिति द्वारा रखी गई एवं इसमें सभी घटकों के उपस्थित सदस्य एवं उपस्थित पारीक स्वजनों के मध्य चर्चा करते हुए सामूहिक विवाह के संबंध में सुचारू व्यवस्था हेतु कमेटियों का गठन एवं उनके क्रियाकलापों के बारे में जानकारी इत्यादि के बारे में विचार विमर्श किया गया। इसके साथ साथ सामूहिक विवाह में आने वाले सहयोग एवं उपहार इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई। 25 से 26 जनवरी के कार्यक्रम के संबंध में अवगत कराया गया।
जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये और साथ में निमंत्रण पत्रिका का विमोचन भी वहाँ उपस्थित सभी पारीक जन के हाथों से हुआ ।



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *