मंदिर माफी की जमीन पर भूमाफिया का कब्जा

102

आमेर के बटुक भैरव धाम मंदिर की जमीन का मामला

5 महीने पहले देवस्थान विभाग ने नगर निगम को भेजा कार्रवाई करने का नोटिस

जयपुर। 7 नवंबर 2024। (न्याय स्तंभ) आमेर हवामहल नगर निगम जोन के ठाठर योजना के पास मंदिर माफी की जमीन पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर अवैध निर्माण करना शुरू कर दिया है। हालांकि इसकी सूचना देवस्थान विभाग और नगर निगम हेरिटेज के हवामहल-आमेर जोन के पास भी है लेकिन पिछले 5 महीने से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसको लेकर विभाग ने नगर निगम को नोटिस भी दे दिया है लेकिन निगम अधिकारियों के कान पर जू नहीं रेंग रही। हालांकि हमने नगर निगम आमेर-हवामहल की उपायुक्त सीमा चौधरी से इस बारे में बात करने की कोशिश की लेकिन अपनी व्यस्तता के कारण उन्होंने इस मामले पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

महंत की करुणा का उठाया गलत फायदा

न्याय स्तंभ को मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के पूर्व महंत ने करुणा के तहत एक बेसहारा बच्चे को अपने संरक्षण में लिया और उसकी शिक्षा, शादी, और परिवार बसाने तक की जिम्मेदारी निभाई। लेकिन महंत की मृत्यु के बाद यह व्यक्ति धीरे-धीरे मंदिर की संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश में लग गया। उसने महंत के बेटे को गलत आदतों का शिकार बना कर और अन्य हिस्सेदारों को पैसे का लालच देकर मंदिर की जमीन पर कब्जा करना शुरू किया। भूमाफियाओं की सहायता से इस व्यक्ति ने अवैध निर्माण करवा कर मंदिर की पवित्रता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

देवस्थान विभाग का नोटिस निगम में हुआ दफ्तर दाखिल

स्थानीय लोगों ने देवस्थान विभाग में इसकी शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद विभाग ने निगम प्रशासन को लिखित आदेश भेजे कि मंदिर की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर, दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। परंतु प्रशासन की ढिलाई के चलते आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

परिवार की स्थिति और भविष्य का सवाल

वर्तमान में मंदिर महंत का असली परिवार कठिन परिस्थितियों में है, जहां महंत के बेटे का इलाज अस्पताल में जारी है। यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि क्या प्रशासन इस मामले में न्याय दिलाने में सक्षम होगा। क्या बटुक भैरव धाम मंदिर को अतिक्रमण मुक्त कर इसकी गरिमा बहाल की जा सकेगी, यह तो भविष्य के गर्त में छुपा है।



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *