BREAKING NEWS
Search

नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के नवाचार और सख़्ती से बदल रहा शहर का चेहरा

137

जयपुर, 1 सितम्बर 2025 (न्याय स्तंभ)। नगर निगम ग्रेटर जयपुर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए दिन-रात प्रयासरत है और इस परिवर्तन की धुरी बने हैं निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी। उनके कुशल नेतृत्व, सख़्त मॉनिटरिंग और लगातार नवाचारों से शहर में स्वच्छता अभियान ने नई रफ़्तार पकड़ ली है।

डॉ. सैनी के निर्देश पर सोमवार सुबह ग्रेटर क्षेत्राधिकार के सभी 150 वार्डों में वार्ड OIC सुबह 7:30 बजे फील्ड में उतरे और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान कर्मचारियों की वर्दी से लेकर निर्धारित बीट, ओपन डिपो की स्थिति, पार्कों की स्वच्छता, पर्यटन स्थलों की सफाई, नालों पर जालियां, अवैध बैनर-पोस्टर, निर्माणाधीन भवनों पर हरे पर्दे, सीएनडी वेस्ट और स्वच्छ सर्वेक्षण से जुड़े सभी बिंदुओं की बारीकी से जांच की गई।

हर मंगलवार को होगा सफाई का ऑडिट

आयुक्त की पारदर्शी कार्यशैली का ही नतीजा है कि अब हर मंगलवार को वार्ड OIC अपने आवंटित वार्ड का निरीक्षण करेंगे। इससे न केवल सफाई व्यवस्था पर लगातार नज़र रखी जाएगी बल्कि लापरवाही पर तुरंत कार्रवाई भी संभव होगी।

स्वयं फील्ड में उतरकर आयुक्त कर रहे मॉनिटरिंग

विद्याधर जोन के वार्ड 31, 33, 34 और 37 में डॉ. गौरव सैनी ने खुद निरीक्षण किया। लता सर्कल पर उन्होंने सफाई कर्मचारियों से संवाद करते हुए उन्हें शहर की प्रतिष्ठा से जोड़ते हुए प्रेरित किया। उन्होंने सफाई कर्मचारियों से शहर को स्वच्छ बनाने के लिए शहरवासियों से भी अपील करने की बात कही।

गंदगी फैलाने वालों पर तुरंत सख़्ती से बदलेगी तस्वीर

निरीक्षण के दौरान डॉ. सैनी ने न केवल व्यवस्थाओं को परखा बल्कि मौके पर ही गंदगी फैलाने वालों पर चालान काटने के निर्देश देकर यह संदेश दिया कि शहर की सुंदरता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं होगा। झोटवाड़ा निवासी राजेश जोशी ने आयुक्त को फील्ड में देखकर कहा कि सैनी के नवाचारों, सख़्त मॉनिटरिंग और कर्मचारियों को प्रोत्साहन देने की शैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस बार जयपुर स्वच्छता सर्वेक्षण में जरूर नम्बर एक पर आएगा।



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *