जयपुर, 10 अक्टूबर 2025 (न्याय स्तंभ)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आगामी 15 जनवरी को जयपुर में आर्मी-डे परेड का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिससे आमजन भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान की गाथा को करीब से देख सकेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी तैयारियां कार्ययोजना के अनुरूप समय पर पूरी की जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परेड वीर सैनिकों की पराक्रम गाथा को प्रदर्शित करेगी और युवाओं में देशभक्ति की भावना को और प्रबल करेगी। परेड स्थल जगतपुरा महल रोड पर यातायात, पार्किंग और गणमान्य व्यक्तियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
दक्षिण पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने बताया कि 8 से 15 जनवरी तक उपकरण प्रदर्शन होगा, जबकि 15 जनवरी को सवाई मानसिंह स्टेडियम में शौर्य संध्या और ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा।



