जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025 का दिल्ली प्रीव्यू आयोजित

17


जयपुर।दुनिया के सबसे बड़े साहित्यिक आयोजन के रूप में विख्यात जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 18वां संस्करण, 30 जनवरी से 3 फरवरी, 2025 तक होटल क्लार्क्स आमेर जयपुर में आयोजित होगा। मुख्य फेस्टिवल से पहले, कार्यक्रम की आयोजक टीमवर्क आर्ट्स ने लीला पैलेस, नई दिल्ली में इसका दिल्ली-प्रीव्यू आयोजित किया। जिसमें इस आयोजन की तैयारियों और कार्यक्रमों की एक झलक पेश की गई। आयोजकों ने बताया कि इस वर्ष फेस्टिवल की थीम उन विचारों और किताबों पर आधारित है, जिन्होंने हमारी दुनिया को गहराई से प्रभावित किया है और हमारी कल्पना को उड़ान दी है।
आयोजकों का कहना है कि लोकतंत्र और समानता पर आधारित सत्र, न्याय और संवैधानिक आदर्शों को गहराई से समझने का प्रयास करेंगे।। जहां एक ओर क्राइम-फिक्शन जैसी सदाबहार शैली इसमें रहस्य और रोमांच का तड़का लगाएगी, वहीं दूसरी ओर जीवनियां और संस्मरण शैली की किताबें असाधारण लोगों के जीवन और उनकी दुनिया की बारीकियों से हमें परिचित कराएंगी। वहीं खाने के शौकीनों के लिए गैस्ट्रोनॉमी थीम, स्वाद की उस परंपरा का जश्न मनाएगी जो सरहदों के पार संस्कृतियों को जोड़ती है। इसके अलावा, नाटक, सिनेमा, इतिहास और संस्कृति पर आधारित सत्र हमारी सामूहिक विरासत से जुड़ी कथाओं पर एक विस्तृत दृष्टिकोण हमारे सामने रखेंगे।

फेस्टिवल में ये प्रमुख वक्ता होंगे शामिल
जयपुर में आयोजित होने वाले जेएलएफ में नोबल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी, एस्थर डुफ्लो और वेंकी रामकृष्णन शामिल होंगे। इनके अलावा अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार विजेता और हिंदी लेखिका गीतांजलि श्री, पुलित्ज़र पुरस्कार विजेता और साहित्यिक आलोचक स्टीफन ग्रीनब्लाट, प्रतिष्ठित लेखक डेविड निकोल्स, जेम्स वुड और एंड्रयू ओ’हागन, इतिहासकार और विचारक गोपालकृष्ण गांधी, अनीता आनंद, मनु एस. पिल्लई और रंजीत होस्कोटे, थिएटर, सिनेमा, और कला से जुड़े दिग्गज डेविड हेयर, जावेद अख्तर, इम्तियाज अली और मानव कौल, पत्रकार और मीडिया विशेषज्ञ लिंडसे हिल्सम, टीना ब्राउन और गैथ़ अब्दुल-अहद और अंतर्राष्ट्रीय लेखक और क्यूरेटर अन्ना फंडर, क्लेयर मेसुद और कैटी हेसल भी आयोजन में हिस्सा लेंगे।



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *