जयपुर 23 जून 2023(न्याय स्तंभ) उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक नरेंद्र के दिशा निर्देशन में रेलवे द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधाओं के लिए चल रहे विशेष अभियान के दौरान आरपीएफ व वाणिज्य विभाग की संयुक्त कार्यवाही में रेलवे स्टेशन पर यात्री गाड़ियों में अनाधिकृत वेंडर्स पर कार्यवाही करते हुए शुक्रवार दिनांक 23-06-2023 को जयपुर रेलवे स्टेशन पर 20 अनाधिकृत वेंडर्स को गाड़ियों में अनाधिकृत रूप से खाद्य सामग्री बेचते हुए पकड़ा,जिन पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही हेतु आरपीएफ को सुपुर्द कर दिया।
अनाधिकृत वेंडर्स पर रेलवे एक्ट की धारा 144 के तहत कार्यवाही की जाएगी जिस में अधिकतम एक वर्ष कारावास या 2000 हजार रुपए तक का जुर्माना या दोनों का प्रावधान है।
रेलवे द्वारा समय-समय पर यात्रियों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं तथा यात्रियों से अनुरोध है कि खाने-पीने का सामान अधिकृत व्यक्ति से ही खरीदें,अनाधिकृत व्यक्ति मिलने पर रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर सूचना दें।
Home प्रादेशिक जयपुर मंडल पर चल रहे विशेष अभियान के दौरान 20 अनाधिकृत वेंडर्स को पकड़ कर रेलवे सुरक्षाबल को किया सुपुर्द
प्रादेशिक
जयपुर मंडल पर चल रहे विशेष अभियान के दौरान 20 अनाधिकृत वेंडर्स को पकड़ कर रेलवे सुरक्षाबल को किया सुपुर्द
By NyaystambhJun 23, 2023, 23:27 pm0
193
Previous Postजयपुर मंडल ने यात्रियों को बेहतर सुविधाओं के लिए विशेष अभियान चला सामान्य श्रेणी डिब्बों को जांचा
Next Postराजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन का हल्ला बोल
Nyaystambh
न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113