BREAKING NEWS
Search

CBSC परीक्षा में मयंक बिंवाल के 81.88 परसेंटाइल अंक

177

जयपुर 145 मई 2023 (न्याय स्तंभ) चौमूं के शिवाजी स्कूल में अध्ययनरत मयंक बिंवाल ने सीबीएससी की 10 वीं परीक्षा में अपने स्कूल ही नहीं वरन अपने परिवार का नाम भी रोशन किया है।

मयंक ने बोर्ड परीक्षा में 81.88 अंक लाने का श्रेय अपने पिता सुभाष बिंवाल को दिया है जो जयपुर न्यायालय में अधिवक्ता हैं। मयंक ने कहा कि हमारे स्कूल के टीचर्स ने अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए हमको अधिक आए अधिक समय दिया वहीं मेरे पिता सुभाष बिंवाल से मुझे हौंसला मिला जिससे में बिना किसी डर और झिझक के परीक्षा दे पाया और अच्छे नंबर प्राप्त कर स्कूल के अध्यापकों द्वारा हमारी पढ़ाई पर की गई मेहनत का सार्थक परिणाम दे पाया।



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *