जयपुर नगर निगम ग्रेटर के वार्डों में लग रहे शिविरों में उमड़ी भीड़

225

शिविर के दूसरे दिन 14 हजार से भी अधिक लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन


26 अप्रैल से 7 जोन के 37 स्थानों पर लगेगें स्थाई महंगाई राहत शिविर


जयपुर 26 अप्रैल 2023 (न्याय स्तंभ) 24 अप्रैल से शुरू हुए प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के साथ महंगाई राहत कैम्प आयोजित किये गये। जोन स्तर पर लगे महंगाई राहत कैम्प में आमजन की बहुत बड़ी भागीदारी दिखी । शिविरों में आमजन ने आकर योजनाओं के लिये पंजीकरण करा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त किया।
ग्रेटर आयुक्त महेन्द्र सोनी ने भी मंगलवार को शिविरों का जायजा लिया एवं व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिये। 26 अप्रैल से 7 जोनों के कुल 37 जगहों पर स्थाई महंगाई राहत शिविर लगाए जाएंगे जो कि 30 जून तक चलेंगे।
मंगलवार को मुरलीपुरा जोन में नींदड़ सामुदायिक केन्द्र भवन, विद्याधर नगर जोन में जे.डी.ए. सामुदायिक केन्द्र सेक्टर-2, झोटवाड़ा जोन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरनाथपुरा निवारू रोड़, सांगानेर जोन में नरवदेश्वर महादेव पार्क सामुदायिक केन्द्र महारानी फार्म दुर्गापुरा, जगतपुरा जोन में पार्षद कार्यालय शमशान घाट के पास बुद्धसिंहपुरा, मालवीय नगर जोन में सामुदायिक केन्द्र सेक्टर-5, मानसरोवर जोन में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मान्यावास में आयोजित किये गये।


मंगलवार को लगे शिविरों में कुल 14 हजार से भी अधिक रजिस्ट्रेशन हुए। जिसमें वार्ड नं 1 में 1 हजार 965, वार्ड नं 43 में 1 हजार 676, वार्ड नं 125 में 1386, वार्ड नं 111 में 1205, वार्ड नं 21 में 995, वार्ड नं 68 में 887, वार्ड नं 86 में 745, वार्ड नं 107 में 733 सहित विभिन्न वार्डों में लगे शिविर में कुल 14 हजार से भी रजिस्ट्रेशन हुए।
26 अप्रैल को उपपंजीयक कार्यालय, थड़ी मार्केट वार्ड नं 82 अग्रवाल फार्म, तेजाजी मन्दिर चौक भांकरोटा बस स्टैण्ड के पास वार्ड नं 65 मानसरोवर, उपखंड कार्यालय सांगानेर वार्ड नं 98, वार्ड नं 8 सन एंड मून टॉवर का ग्राउण्ड सीकर रोड़, वार्ड नं 23 स्वर्ण जयंती पार्क इन्दिरा रसोई विद्याधर नगर, पार्षद कार्यालय वार्ड नं 45 झोटवाड़ा, वार्ड नं 141 आदर्श बाजार बरकत नगर, वार्ड नं 126 दुर्गापुरा बस स्टैण्ड के पास मालवीय नगर, वार्ड नं 150 नारायण सिंह सर्किल पिंक सिटी प्रेस क्लब, वार्ड नं 118 सैक्टर 18 श्री पुलिया के पास हाजरीगाह जगतपुरा में लगाये जाएंगे।



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *