जयपुर, 14 जून 2023, नगर निगम ग्रेटर के मानसरोवर स्थित नवनिर्मित गैराज भवन कार्यालय का लोकार्पण बुधवार को महापौर महोदया डाॅ0 सौम्या गुर्जर एवं आयुक्त महेन्द्र सोनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डाॅ0 सौेम्या गुर्जर ने कहा की स्वच्छता की ओर एक कदम आगे बढाते हुए शीघ्र ही ई-हूपर का भी शुभारम्भ किया जायेगा। जिससे स्वच्छता के साथ पर्यावरण संरक्षण भी होगा। इसके साथ ही महापौर ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियोेें को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा मानसरोवर जोन से ओपन कचरा डिपो मुक्त करने की शुरूआत की गई। इसके अतिरिक्त वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया। इसमें महापौर सौम्या गुर्जर ने अशोक का वृक्ष लगाया।
इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त प्रवीण कुमार, उपायुक्त मानसरोवर मुकेश कुमार, उपायुक्त गैराज अतुल शर्मा, गैराज समिति के चेयरमैन विनोद चैधरी एवं अन्य समितियों के चेयरमैन श्री रमेश सैनी, रामवतार गुप्ता, पारस जैन, स्वाति पालीवाल, अक्षत खुंटेटा सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।11:15 AM
प्रादेशिक
मानसरोवर जोन में नवनिर्मित गैराज भवन कार्यालय का हुआ लोकार्पण
By NyaystambhJun 15, 2023, 11:26 am0
227
Previous Postहैरिटेज नगर निगम के महंगाई राहत कैंपों में हुए 5 लाख 81 हजार 133 रजिस्ट्रेशन
Next Postएकरस हिन्दू समाज बनाने की आवश्यकता-स्वांतरंजन
Nyaystambh
न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113