प्रधानमंत्री के अजमेर दौरे की तैयारियां पूरी

191

जयपुर 25 मई 2023 (न्याय स्तंभ)विश्वनेता,विकासपुरुष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनकल्याण को समर्पित 9 वर्ष पूर्ण होने पर अजमेर के कायड़ विश्राम स्थली में आयोजित होने वाली आम सभा की तैयारियों को लेकर भाजपा ने तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली है,शहर को चप्पे-चप्पे पर भाजपा के झंडे और बैनर से सजाया जा रहा है। प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेता तैयारियों में जुट गए है, कायड़ विश्राम स्थली के सभास्थल पर पंडाल,आर्डिनेशन के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।

कंट्रोल रूम के संपर्क मे राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला पदाधिकरी व आम कार्यकर्ता जुड़े रहेंगे

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ अजमेर व इसके समीपवर्ती सभी जिलों के लगातार प्रवास पर है बैठकों के माध्यम से आम सभा मे होने वाली व्यवस्थाओ व अधिकाधिक संख्या मे आमजन को आम सभा से जोड़ने के लिए वृहद स्तर पर तैयारियां की जा रही है।
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने केकड़ी की बैठक मे कार्यकर्ताओं व आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के इस कुशासन से प्रदेश की जनता त्रस्त है,अब राजस्थान की जनता इस कांग्रेस से राहत चाहती है कांग्रेस का यह राहत शिविर एक ढकोसला मात्र है,जिस कांग्रेस को साढ़े चार साल तक राजस्थान की जनता याद नहीं आई,वह कांग्रेस अब चुनाव से पहले जनता को झूठी घोषणाएं कर खुश करने की कोशिश मे जुटी है,लेकिन राजस्थान की जनता कांग्रेस के झूठे वादों में नहीं आकर आने वाले चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगी,
प्रदेश की जनता को वास्तविक राहत तो देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओ के माध्यम से मिली है प्रधानमंत्री जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना,प्रधानमंत्री मुद्रा योजना,स्टैंंड अप इंडिया योजना,गरीब कल्याण योजना,आयुष्मान योजना,किसान सम्मान निधि,प्रधानमंत्री आवाज योजना, मेक इन इंडिया आदि के माध्यम से जन जन को राहत देने का काम किया है।

बैठक में ओंकार सिंह लखावत,देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा,महेंद्र सिंह मंझेवला, शत्रुघ्न गौतम,राजेंद्र विनायका, मिथिलेश गौतम, होनार सिंह राठौड़, गोपाल धोबी, रायचंद बागड़ी सहित अनेक कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे

भाजपा संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर,नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, ने अजमेर पेराफेरी क्षेत्र के लगभग 70 गांवों के कार्यकर्ताओं की बैठक में चंद्रशेखर ने कहा अजमेर फेराफेरी क्षेत्र से लाखों की संख्या मे आमजन अपने निजी साधनो के माध्यम से सभा स्थल तक पहुंचेंगे, हर घर से व्यक्ति मोदी की सभा में पहुंचने का आह्वान किया पेराफेरी क्षेत्र के गांव के लिए प्रमुख नियुक्त किये बैठक मे अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी,ओकार सिंह लखावत, देवी शंकर भूतड़ा, पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत, प्रभारी वीरम देव सिंह,सरिता गेना,हरिराम बाना,, पूर्व देहात अध्यक्ष भगवती प्रसाद सारस्वत, महामंत्री जीतमल प्रजापत, शक्ति सिंह रावत, महेंद्र सिंह मेझवला हरिराम बाना, जिलाध्यक्ष सरपंच संघ अजमेर, जिला सदस्य, प्रधान, सरपंच, सदस्य, जनप्रतिनिधि ,कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *