जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने उद्योगपतियों एवं भामाशाहों से किया आह्वान
जयपुर, 14 जून 2025 (न्याय स्तंभ)। जल संरक्षण एवं भू-जल स्तर में सुधार करना साझी जिम्मेदारी है। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने उद्योगपतियों, भामाशाहों, स्वयं सेवी संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों से वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत अपनी सक्रिय एवं सकारात्मक भागीदारी निभाने की अपील की है।
शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए औद्योगिक संगठनों, उद्योगपतियों, भामाशाहों, स्वयं सेवी संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों एवं गैर सरकारी संगठनों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जल संरक्षण के लिए जन के जुड़ाव पर जोर देते हुए प्रतिभागियों से आह्वान किया कि सामुदायिक भागीदारी से ही जल संरक्षण एवं हरियालो राजस्थान की संकल्पना साकार होगी इसके लिए कॉर्पोरेट हाउस, औद्योगिक संगठनों, उद्योगपतियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों को सरकार की इस भागीरथी पहल में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
कार्यशाला में भू-जल विभाग, जल संसाधन विभाग, वन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभागियों के समक्ष जल संरक्षण की विभिन्न विधाओं की कार्ययोजना, क्रियान्वयन, संचालन, रखरखाव एवं उपयोगिता का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया।
कार्यशाला में जिला कलक्टर ने जल संरक्षण एवं जल संचयन के प्रति आमजन में जागरुकता बढ़ाने, जल स्त्रोतों की स्थिरता एवं पुनर्निर्माण के लिए सामूहिक प्रयासों को बढ़ावा देने, वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देने एवं जल संकट से निपटने के लिए उपयों को लागू करने, ग्रामीण एवं शहरी समुदायों में जल उपयोग की दक्षता बढ़ाने, जल संरक्षण में जन भागीदारी सुनिश्चित करने एवं स्थानीय आमजन को सक्रिय रूप से भागीदार बनाने, जलवायु परिवर्तन के कारण जल संकट की गंभीरता को कम करने की दिशा में प्रयास करने, अकार्यशील हैंडपंप, सूखे कुएं एवं नलकूपों के माध्यम से भूजल को पुनःभरण को बढ़ावा देने, व्यर्थ बहने वाले वर्षा जल को रिचार्ज शॉफ्ट के माध्यम से भूजल पुनःभरण करने में भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के आह्वान पर कॉर्पोरेट हाउस, औद्योगिक संगठनों, उद्योगपतियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं भामाशाहों ने मौके पर ही संकल्प पत्र भर जल संरक्षण एवं जल संचयन की दिशा में अपने भौतिक एवं अभौतिक सहयोग की सहर्ष सहमति प्रदान की। इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सभी प्रतिभागियों एवं अधिकारियों को जल संरक्षण जन अभियान संकल्प शपथ दिलवाई।
कार्यशाला में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा वर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर कुंतल विश्नोई सहित उद्योग विभाग, जल संसाधन विभाग, भूजल विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने शिरकत की।