जयपुर, 04 अक्टूबर 2025 (न्याय स्तंभ)। स्वायत्त शासन विभाग और आरयूआईडीपी के तहत प्रदेश के कई शहरों में सीवरेज, जलप्रदाय, ड्रेनेज और शहरी सौन्दर्यीकरण के कार्य चल रहे हैं। ये परियोजनाएं एशियन विकास बैंक (ADB) की 70% ऋण राशि और 30% राज्यांश से संचालित हैं।
चतुर्थ चरण ट्रेंच-1 में 3,076 करोड़ रुपये से 14 शहरों में सीवरेज-जलप्रदाय और 12 शहरों में फीकल स्लज एंड सैप्टेज मैनेजमेंट (FSSM) कार्य किए जा रहे हैं। इनमें लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर, प्रतापगढ़, डीडवाना, मकराना और मंडावा में कार्य पूरे हो चुके हैं। सितंबर 2025 तक 2,302 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।
ट्रेंच-2 में 2,450 करोड़ रुपये की लागत से 16 शहरों में कार्य जारी हैं, जिनमें जोधपुर, बूंदी, भरतपुर, सागवाड़ा, पुष्कर और जैसलमेर शामिल हैं। अब तक 984 करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं।
वर्तमान सरकार के कार्यकाल में भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर और झालावाड़-झालरापाटन में 602 करोड़ रुपये के सीवरेज प्रोजेक्ट पूरे हुए हैं। विभाग के अनुसार, इन परियोजनाओं से शहरी स्वच्छता और जलापूर्ति की स्थिति में सुधार हुआ है।
Home प्रादेशिक राजस्थान में नगरीय विकास परियोजनाओं को मिल रही रफ्तार, कई शहरों में सीवरेज-जलप्रदाय कार्य पूरे

प्रादेशिक
राजस्थान में नगरीय विकास परियोजनाओं को मिल रही रफ्तार, कई शहरों में सीवरेज-जलप्रदाय कार्य पूरे
By NyaystambhOct 04, 2025, 22:08 pm0
Previous Postअब तक 2.5 लाख पांडुलिपियों का डिजिटलीकरण, शेखावत बोले – धरोहर को सहेजने की बड़ी पहल
Next Postपंडित-पुजारियों की सुरक्षा और मंदिर जमीनों से अतिक्रमण हटाने की मांग, ब्राह्मण संगठनों ने ADG क्राइम को सौंपा ज्ञापन
Nyaystambh
न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113