BREAKING NEWS
Search

Urban cooperative बैंक का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से

129

CM भजनलाल शर्मा करेंगे उद्धघाटन, देश भर से शामिल होंगे बैंकर्स

जयपुर 10 सितंबर, 2025 (न्याय स्तंभ)। सहकार भारती और सहकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अर्बन कॉ ऑपरेटिव बैंक का राष्ट्रीय अधिवेशन बुधवार से शुरू होगा।
सरकार भारती के प्रदेश मंत्री मनोज शर्मा एवं अधिवेशन के सह व्यवस्था प्रमुख हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि अधिवेशन का शुभारंभ बुधवार को सुबह10 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सहकारिता मंत्री गौतम दक, रिजर्व बैंक के निदेशक सतीश मराठे होंगे। उन्होंने बताया कि अधिवेशन में सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय जोशी, राष्ट्रीय महामंत्री दीपक चौरसिया, राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पांचपौर,विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
दो दिवसीय अधिवेशन में सात सत्र होंगे,इनमें देश के जाने माने विषय विशेषज्ञ उद्बोधन देंगे।

इन सत्रों में साइबर सुरक्षा (Cyber Security)
,मानव संसाधन विकास और व्यावसायिक बुद्धिमत्ता,(Human Resources Development and Business intelligence), पुनर्प्राप्ति Recovery, एकमुश्त भुगतान one Time Settlement, ,समझौता निपटान Compromise Settlement ,अम्ब्रेला संगठन Umbrella organisation, डिजिटल बैंकिंग Digital Banking, ,शीघ्र सुधारात्मक कार्रवाई Prompt Corrective Action, ,डेटा विश्लेषण Data Analytics, सुशासन Good Governance, ,जोखिम प्रबंधन एवं सहकारी बैंक में सीए का दृष्टिकोण और भूमिका,Risk Management, Vision & Role of CA in COOP Bank, डीपीडीपी अधिनियम DPDP Act.पर विस्तृत चर्चा होंगी एवं बैंकिंग पर एक नाटय प्रस्तुति भी दी जाएगी।

मंगलवार को अधिवेशन स्थल बिरला ऑडिटोरियम का सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदय जोशी, सहकारिता मंत्री गौतम दक, राष्ट्रीय महामंत्री दीपक चौरसिया, राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पांचपौर, संगठन प्रमुख प्रदीप चौबीसा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री जीवन भाई गोले, प्रदेश मंत्री मनोज शर्मा, सह व्यवस्था प्रमुख हनुमान अग्रवाल सहित प्रमुख कार्यकर्त्ताओं ने जायजा लिया।

वहीं विभिन्न व्यवस्था प्रमुखों के साथ सेवा सदन में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया, बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय जोशी, राष्ट्रीय महामंत्री दीपक चौरसिया,
क्रेडिट प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक अभय माटे, क्षेत्रीय संगठन मंत्री जीवन भाई गोले ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *