‘सूत्रों की आंखों से सुना लेकिन हमने नहीं देखा, इसकी पुष्टि स्वयं करें’
राजस्थान की राजनीति में इस समय एक नई सुर्खी गर्म है। सुनी सुनाई बातें कहती हैं राजस्थान के एक बड़े नेता के खासमखास पीए साहब दिल्ली के एक फाइव-स्टार होटल में किसी मोहतरमा के साथ देखे गए। चश्मदीदों के मुताबिक, माहौल पूरी तरह से निजी था और चर्चा है कि दोनों के बीच गहरी बातचीत चल रही थी।
लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था! जैसे ही खबर कहीं और पहुंची, हलचल मच गई। पार्टी के वरिष्ठ नेता तक मामला पहुंचा, तो नाराजगी साफ दिखी। अंदरखाने की खबरों के मुताबिक, पीए साहब को तुरंत तलब किया गया और फटकार भी पड़ी।
अब मजेदार बात यह है कि पीए साहब और मोहतरमा दोनों ही अचानक नदारद हो गए। लोग सवाल पूछ रहे हैं—क्या मामला सिर्फ एक मुलाकात का था या फिर पर्दे के पीछे कोई और कहानी छिपी है? चर्चाओं का बाजार गर्म है, लेकिन हकीकत अभी भी रहस्य बनी हुई है!
(सुनी सुनाई खबर, सच मानने से पहले ठोस सबूतों की तलाश जरूरी है!)