पिलानी, 09 अक्टूबर 2025(न्याय स्तंभ)। झुंझुनूं जिले के पिलानी स्थित किड्स गार्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 12 के छात्र सोमान्शु सांगवान ने 69वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है। सोमान्शु ने झुंझुनूं जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए राजस्थान स्तर पर यह उपलब्धि प्राप्त की है। अब वे राष्ट्रीय स्तर (नेशनल लेवल) प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उनकी इस सफलता से विद्यालय परिवार और पूरे पिलानी क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है। विद्यालय की प्रधानाचार्या पुष्पलता सैनी ने सोमान्शु को इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यालय और जिले दोनों के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थी आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
Home प्रादेशिक राज्य स्तरीय रायफल शूटिंग में पिलानी के सोमान्शु सांगवान प्रथम, अब करेंगे राजस्थान का प्रतिनिधित्व

प्रादेशिक
राज्य स्तरीय रायफल शूटिंग में पिलानी के सोमान्शु सांगवान प्रथम, अब करेंगे राजस्थान का प्रतिनिधित्व
By NyaystambhOct 09, 2025, 11:38 am0
Previous PostBJP सरकार ने 25 योजनाओं को महापुरुषों के नाम पर रीब्रांडिंग कर किया पेश, लेकिन जमीनी हकीकत पर कब देगी ध्यान?
Next Postएसएमएस ट्रोमा सेंटर हादसे पर सरकार का एक्शन, अधिकारी हटे, अभियंता निलंबित, एफआईआर के निर्देश
Nyaystambh
न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113
