Mजयपुर 21 सितंबर 2025 (न्याय स्तंभ) । अमावस्या तिथि पर रविवार को निवाई के दादू दयाल कीवाड़ा गौशाला में श्री श्याम गौ सेवा समिति की ओर से विशेष सेवा कार्य आयोजित किए गए। इस अवसर पर समिति ने गौशाला में एक गाड़ी सूखा व हरा चारा, गुड़ और खल का वितरण कर सैकड़ों गायों को आहार उपलब्ध कराया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गौ भक्तों ने श्रमदान करते हुए भागीदारी निभाई।
समिति अध्यक्ष नरेंद्र कुमार टेलर ने बताया कि हर माह की भांति इस बार भी अमावस्या पर गायों के लिए चारा भेंट किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गौ भक्तों ने गौ ऋषि संत प्रकाश दास महाराज के स्वागत के साथ किया। इस दौरान संत प्रकाश दास महाराज ने सभी गौ भक्तों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनका स्वागत समिति के रामचंद्र चौधरी और अरुण शर्मा ने किया।
जरूरतमंदों को भोजन प्रसादी
प्रातः गौ सेवा के बाद संध्या पूर्व अनाथ आश्रम और निसक्तजनों को देशी घी का हलवा, आलू की सब्जी और पूड़ी का भोजन वितरित किया गया। इस भोजन प्रसादी में करीब 300 से अधिक जरूरतमंदों ने भोजन ग्रहण किया।
शामिल हुए गौ भक्त
कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष नरेंद्र कुमार टेलर के साथ हनुमान सहाय, विष्णु शर्मा, अशोक प्रजापत, गणेश नारायण, रामफूल, भंवर लाल बैरवा, संजय मीणा, कन्हैया लाल, मेघराज, किशोरी लाल, राशीद, अरविंद टेलर, सुनील कुमावत, सुरेंद्र बैरवा, विजेंद्र सहित अनेक गौ भक्त मौजूद रहे।

प्रादेशिक
श्री श्याम गौ सेवा समिति ने अमावस्या पर किया गौ सेवा और जरूरतमंदों को भोजन वितरण
By NyaystambhSep 21, 2025, 18:30 pm0
Previous Postकेकड़ी के खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जीते 11 मेडल
Next Postअनुकंपा नियुक्ति की दफ्तर दाखिल फाइलों को लगे पंख, टेबल टू टेबल फिर से लगी दौड़ने !
Nyaystambh
न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113