जयपुर, 6 अक्टूबर 2025(न्याय स्तंभ)। राजधानी जयपुर के एस.एम.एस. अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में बीती रात आग लगने से हड़कंप मच गया। देर रात लगी आग के बाद पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन प्रशासन और फायर ब्रिगेड की तत्परता से मरीजों और परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान दम घुटने से 6 लोगों की मौत भी होना सामने आ रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद रात में अस्पताल पहुंचे और मौके पर हालात का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत-बचाव कार्यों की सतत निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए।
राज्य सरकार ने इस घटना की विस्तृत जांच के लिए छह सदस्यीय समिति गठित की है। यह समिति आग लगने के कारणों, अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली, सुरक्षा उपायों और भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए सुझाव देगी।
समिति में चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त इकबाल खान, अतिरिक्त निदेशक मुकेश कुमार मीणा, मुख्य अभियंता चंदन सिंह मीणा, विद्युत अभियंता आनंद माथुर, एस.एम.एस. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण चौधरी, और नगर निगम जयपुर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी शामिल हैं। सरकार ने समिति को मौके का निरीक्षण कर जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
Home प्रादेशिक CM भजनलाल शर्मा का बड़ा एक्शन, SMS अस्पताल में आग लगने की घटना को लेकर तुरंत बनाई 6 सदस्यीय जांच कमेटी

प्रादेशिक
CM भजनलाल शर्मा का बड़ा एक्शन, SMS अस्पताल में आग लगने की घटना को लेकर तुरंत बनाई 6 सदस्यीय जांच कमेटी
By NyaystambhOct 06, 2025, 08:26 am0
TAGBhajan lal sharma Cmo rajasthan Gajendra singh khimsar Government or rajasthan Jaipur breaking news RAJASTHAN GOV Sawai mansingh hospital Sms hospital jaipur Sms me aag ki ghtna
Previous Postनकली दवा से बच्चों की मौत पर भड़की कांग्रेस, खाचरियावास ने भाजपा सरकार को बताया जिम्मेदार
Next Postहेरिटेज सिटी में राजनीति और निगम की जुगलबंदी में पनपा अवैध भवन निर्माण माफिया!
Nyaystambh
न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


