निशुल्क जांच के वसूले 33 हजार रुपए
रोगी की बेटी ने लगाया डॉक्टर्स पर आरोप
जयपुर। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल SMS में सरकार की ओर से निशुल्क की जाने वाली जांच के लिए भी गरीबों से हजारों रुपए ऐंठ लेने का मामला सामने आया है।
एक 83 वर्षीय विधवा वृद्धा जो कि पेट संबंधी बीमारी से पीड़ित है। उसका इलाज पिछले कई वर्षों से सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रहा है। रोगी की बेटी ने आरोप लगाया कि उसकी माँ के इलाज के लिए डॉ सुधीर मेहता ने उससे जांच के नाम पर 33500 रुपए वसूल लिए। उसने आरोप लगाया कि डॉ ने एक कथित कर्मचारी के जरिए ऑनलाइन पैसे लिए हैं।
बेटी बबिता ने बताया कि जब माँ की दुबारा तबियत खराब हुई तो वो माँ को लेकर वापस डॉ सुधीर मेहता के पास सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंची। तब 3 सितंबर 2024 को फिर से डॉक्टर ने पेट संबंधी जांच करवाने के लिए उससे कहा। और फिर से पैसे की मांग की। लेकिन जब पीड़िता ने मना कर दिया तो डॉ ने पर्ची लिख कर कुछ दवाइयां लिखकर इलाज करने के बजाय महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज ही कर दिया।
महिला की बेटी ने बताया कि अब मेरी माँ रुक्मिणी देवी बिना इलाज के घर पर बीमारी से तड़प रही है। लेकिन डॉ ने यही बोला कि अगर इलाज कराना है तो पहले जांच करवाओ नहीं तो इलाज नहीं होगा।
रोगी की बेटी ने इस मामले को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा के यहां भी शिकायत दे दी है।
मेरे पास अभी ऐसा कोई मामला नहीं आया है। सवाईमानसिंह अस्पताल में राजस्थान के लोगों का निःशुल्क इलाज होता है। अगर जांच के नाम पर किसी ने पैसे लिए हैं तो वो गलत है। अगर ऐसा कोई मामला मेरे सामने आता है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
डॉ दीपक माहेश्वरी,
अधीक्षक, सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर