जयपुर, 11 सितम्बर 2025 (न्याय स्तंभ)। सहकार भारती के अर्बन कोऑपरेटिव बैंक का राष्ट्रीय अधिवेशन जयपुर में सम्पन्न हुआ। समापन सत्र में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि अर्बन बैंक गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने, उनकी आमदनी और उत्पादन बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि ऋण जरूरतमंद को प्रेम से मिले लेकिन नियमों का पालन भी अनिवार्य है।
राज्यपाल ने अंग्रेजों द्वारा भारतीय शिक्षा व्यवस्था को बिगाड़ने का जिक्र करते हुए कहा कि सहकारिता ही सबका साथ और विकास का वास्तविक मार्ग है।
राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पांचपोर ने कहा कि समृद्धि फ्री योजनाओं से नहीं, बल्कि सहकार से आएगी। अर्बन बैंक का उद्देश्य सिर्फ लाभ कमाना नहीं बल्कि वंचितों को समृद्ध बनाना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सहकारिता ही रोजगार, आवास और आर्थिक सशक्तिकरण का वास्तविक माध्यम है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदय जोशी ने बताया कि अधिवेशन में साइबर सिक्योरिटी, डिजिटल बैंकिंग और डाटा प्रोटेक्शन जैसे विषयों पर चर्चा हुई। समापन सत्र में सहकारिता मंत्री गौतम दक और राष्ट्रीय महामंत्री दीपक चौरसिया भी मौजूद रहे।

प्रादेशिक
सहकार भारती का अर्बन कोऑपरेटिव बैंक का दो दिवसीय अधिवेशन संपन्न
By NyaystambhSep 12, 2025, 14:00 pm0
Previous Postछुट्टी वाले दिन भी खुलेंगे प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के दफ्तर
Next Postराजस्थान के 1962-एमवीयू चैटबॉट की देशभर में हो रही सराहना
Nyaystambh
न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113