जयपुर, 29 अक्टूबर 2025 (न्याय स्तंभ)। राजस्थान के सांसदों की लीडरशिप एफिशिएंसी असेसमेंट प्रोटोकॉल (LEAP) रिपोर्ट ने संसद सत्र में सांसदों की सक्रियता का पूरा हाल बयां कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा के राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने सबसे ज्यादा 57 सवाल पूछकर न केवल पहला स्थान हासिल किया है, बल्कि बाकी सांसदों के लिए मिसाल भी पेश की है।
दूसरे स्थान पर भाजपा के लुंबाराम चौधरी (44 सवाल) और तीसरे स्थान पर मन्ना लाल रावत (41 सवाल) रहे। वहीं कांग्रेस के नीरज डांगी (39 सवाल) और भाजपा की महिमा कुमारी मेवाड़ (38 सवाल) ने भी अच्छी सक्रियता दिखाई।
लेकिन सबसे बड़ा सवाल उठता है कि आखिर कुछ सांसद जनता के मुद्दे उठाने में इतने पीछे क्यों हैं? रिपोर्ट में कई नामचीन चेहरे ऐसे हैं जिन्होंने पूरे मानसून सत्र में एक भी सवाल नहीं पूछा! इनमें भाजपा के केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और राज्यसभा सदस्य रवनीत सिंह बिट्टू शामिल हैं।
जनता के मुद्दों पर सवाल उठाने के बजाय साइलेंट मोड में रहने वाले इन सांसदों पर अब आलोचना होना लाजमी है। आखिर सांसदों का काम सिर्फ संसद की सीट संभालना नहीं, बल्कि जनता की आवाज़ को सदन तक पहुँचाना है।
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी का नाम भी उन सांसदों में शामिल है जिन्होंने इस सत्र में एक भी सवाल नहीं पूछा। वहीं भाजपा के भजन लाल जाटव और छुननिलाल गरासिया जैसे सांसदों का भी सवालों का आंकड़ा शून्य रहा।
LEAP रिपोर्ट के मुताबिक, जिन सांसदों ने जनता के मुद्दों पर सक्रियता दिखाई है, वे जनता की नब्ज़ पहचान रहे हैं। वहीं जो सांसद लगातार चुप्पी साधे बैठे हैं, उनके लिए यह रिपोर्ट एक आईना साबित हो सकती है। जनता अब सिर्फ चेहरा नहीं, काम देखकर वोट देगी यही LEAP रिपोर्ट का सन्देश है।
विश्लेषकों का कहना है कि संसद में सवाल पूछना सिर्फ प्रक्रिया नहीं, बल्कि जनता की भागीदारी का आईना है। जो सांसद खामोश हैं, वे जनता से दूर हो रहे हैं।
रैंकिंग के शीर्ष 10 सांसदों के नाम
1️⃣ मदन राठौड़ (BJP, राज्यसभा) – 57 सवाल
2️⃣ लुंबाराम चौधरी (BJP, लोकसभा) – 44 सवाल
3️⃣ मन्ना लाल रावत (BJP, लोकसभा) – 41 सवाल
4️⃣ पी.पी. चौधरी (BJP, लोकसभा) – 41 सवाल
5️⃣ नीरज डांगी (INC, राज्यसभा) – 39 सवाल
6️⃣ महिमा कुमारी मेवाड़ (BJP, लोकसभा) – 38 सवाल
7️⃣ प्रमोद तिवारी (INC, राज्यसभा) – 35 सवाल
8️⃣ मुकुल बी. वासनिक (INC, राज्यसभा) – 27 सवाल
9️⃣ दुष्यंत सिंह (BJP, लोकसभा) – 25 सवाल
🔟 राहुल कस्वां (INC, लोकसभा) – 23 सवाल



