प्रत्याशी दबी जुबान लगा रहे एक दूसरे पर आरोप
चुनाव अधिकारी के पास गुप-चुप दे रहे शिकायतें
जयपुर। 10 जनवरी 2025(न्याय स्तंभ)। नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज की सफाई कर्मचारी यूनियन के चुनावों के लिए आज से नामंकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज पहले दिन कई प्रत्याशी रैली के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
लेकिन नामांकन दाखिल करने के साथ ही प्रत्याशी एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। एक दूसरे की शिकायतें नगर निगम की चुनाव समिति में कर रहे हैं। अब नगर निगम की चुनाव समिति को तय करना है कि चुनावों में जिन लोगों पर गंभीर आरोप लगे हैं उनका नामांकन रद्द करती है या उनको चुनाव लड़ने की परमिशन देती है।
ये लगा रहे आरोप
सफाई कर्मचारी यूनियन के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याक्षियों में कई दागी भी चुनाव लड़ रहे हैं। चुनावी वैतरणी में कूदने वाले लोग दूसरे प्रत्यक्षियों पर आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि कुछ उम्मीदवारों के खिलाफ कोर्ट में केस चल रहे हैं वे जमानत पर बाहर हैं फिर चुनाव कैसे लड़ सकते हैं। कई उमीदवार तो ऐसे हैं जो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी लगे हैं वो भी चुनावों में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
अब देखना ये है कि नगर निगम की चुनाव प्रबंधन समिति उनका नामांकन रद्द करती है या नहीं। लोगों ने कहा कि हमने शिकायतें कर दी है अगर ऐसे दागी उमीदवारों को चुनाव लड़ने से नहीं रोका गया तो हम न्यायालय की शरण लेंगे।