BREAKING NEWS
Search

नेपाल में फंसे भारतीयों की मदद के लिए आगे आई राजस्थान पुलिस, विशेष सेल की स्थापना

99

जयपुर,10 सितंबर 2025(न्याय स्तंभ)। नेपाल में फंसे भारतीयों की मदद के लिए राजस्थान पुलिस ने सराहनीय पहल की है। पुलिस मुख्यालय (PHQ) के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, कानून-व्यवस्था कार्यालय में एक विशेष सेल की स्थापना की गई है। यह कदम पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा के निर्देश पर उठाया गया है।
सेल को चौबीसों घंटे सक्रिय रखने के लिए 24×7 हेल्पलाइन और व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं। हेल्पलाइन नंबर 0141-2740832 और 0141-2741807 पर लोग सीधे संपर्क कर सकते हैं, वहीं आमजन व्हाट्सएप नंबर 97849-42702 पर भी मदद ले सकते हैं।
इस सेल की जिम्मेदारी वरिष्ठ अधिकारी एसपी गोवर्धलाल सोकरिया को सौंपी गई है। साथ ही तीन पुलिस अधिकारियों को राउंड द क्लॉक ड्यूटी पर लगाया गया है ताकि किसी भी समय ज़रूरतमंद लोगों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
राजस्थान पुलिस की इस मानवीय पहल की हर ओर सराहना हो रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से न केवल नेपाल में फंसे भारतीयों को बड़ी राहत मिलेगी, बल्कि पुलिस पर जनता का विश्वास और अधिक मज़बूत होगा।
पुलिस मुख्यालय का कहना है कि यह पहल “जनसेवा” और “मानवता” की भावना का प्रतीक है, और राजस्थान पुलिस हमेशा आमजन की मदद के लिए तत्पर रहेगी



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *