जयपुर, 13 अक्टूबर 2025 (न्याय स्तंभ)। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान निवेश का नया गढ़ बन चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के पारदर्शी और निवेशक-अनुकूल माहौल के कारण ₹7 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुकी है।
राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस शासन में उद्योग सिर्फ कागज़ों पर थे, जबकि अब धरातल पर नए कारखाने और रोजगार के अवसर बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार के 22 महीनों में 91 हज़ार सरकारी और 1.54 लाख निजी रोजगार सृजित हुए हैं। उन्होंने कहा कि मारी कहनी और करनी में फर्क नहीं है, कांग्रेस सवाल बनाती है, भाजपा समाधान देती है।
Home प्रादेशिक राजस्थान निवेश का नया गढ़ बना, कांग्रेस के दौर में फाइलें अटकती थीं, अब विकास दौड़ता है-कर्नल राज्यवर्धन सिंह

प्रादेशिक
राजस्थान निवेश का नया गढ़ बना, कांग्रेस के दौर में फाइलें अटकती थीं, अब विकास दौड़ता है-कर्नल राज्यवर्धन सिंह
By NyaystambhOct 13, 2025, 23:23 pm0
Previous PostSMS अस्पताल में डॉक्टरों ने लिखी सफलता की नई कहानी, आधुनिक तकनीक से की बेहद जटिल सर्जरी
Next Postराजस्थान अध्ययन दल की डेनमार्क में भारतीय राजदूत से मुलाकात, कृषि-पशुपालन सहयोग पर चर्चा
Nyaystambh
न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113