डीआरएम विकास पुरवार सहित रेलकर्मियों ने किया योगाभ्यास
जयपुर,21 जून 2025 (न्याय स्तंभ)। 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जयपुर रेल मंडल द्वारा रेलकर्मियों को योग के प्रति जागरूकता लाने तथा योग के माध्यम से स्वस्थ रहने के लिये अरावली अधिकारी क्लब गणपति नगर जयपुर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए योग अभ्यास का आयोजन किया। बी.एम. अग्रवाल सदस्य (ट्रैक्शन और रोलिंग स्टॉक) रेलवे बोर्ड एवं डीआरएम विकास पुरवार सहित विभागाध्यक्ष,अधिकारीगण तथा कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में उत्साह के साथ भाग लिया।
11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अरावली अधिकारी क्लब गणपति नगर जयपुर में सुबह 06.00 से 07.30 बजे तक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योग ट्रेनर्स ने रेलकर्मियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास करवाया।
डीआरएम ने योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में भाग लेकर रेलकर्मियों को स्वास्थ के प्रति जागरूक रहने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हम सभी अपने परिवार सहित नियमित रूप से योग को अपनी स्वस्थ जीवन शैली का हिस्सा बनाएं और सभी पर्यावरण अनुकूल तरीके से योग करने का संकल्प ले। योग अभ्यास शिविर में पूजा मित्तल-वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयपुर,डॉ. हिना अरोड़ा-वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एवं सभी शाखाओं के शाखा अधिकारियों,कर्मचारियों व स्काउट एंड गाइड के कैडेट्स ने भाग लिया।