पिलखुवा के अफजल खान ने संघर्ष की बदौलत पाया मुकाम
लखनऊ/हापुड़ । 16 जून 2025 (न्याय स्तंभ)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 60,244 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस ऐतिहासिक मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मंच पर मौजूद रहे।
इस खास कार्यक्रम में हापुड़ जनपद के पिलखुवा कस्बे के शिवाजी नगर निवासी अफजल खान को भी नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। अफजल ने कठिन पारिवारिक परिस्थितियों के बावजूद अपनी पढ़ाई जारी रखी और अपने सपनों को साकार करने के लिए दिन-रात मेहनत की।
“यह सिर्फ एक नियुक्ति पत्र नहीं, मेरे संघर्षों की पहचान है,” भावुक होते हुए अफजल ने कहा। उन्होंने बताया कि सीमित संसाधनों और आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और सरकारी सेवा में चयनित होकर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा, “प्रदेश में योग्यता और मेहनत का सम्मान किया जा रहा है। हम युवाओं को रोजगार के अवसर देकर आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहे हैं।”
यह कार्यक्रम प्रदेश के उन हज़ारों युवाओं के लिए प्रेरणा बना है, जो कठिनाइयों के बीच भी अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए डटे हुए हैं।