(केपी रुथला)
पिलानी, 29 सितंबर 2025 (न्याय स्तंभ)। कस्बे में स्थापित उद्योगपति आदित्य विक्रम बिरला मेमोरियल संस्थान दर्शकों और युवाओं के लिए प्रेरणा का केंद्र बना हुआ है। 2011 में स्थापित यह संस्थान, 2014 में बने बिरला म्यूजियम और 2017 में साइंस सेंटर के साथ शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त कर चुका है।
2024 में इसका नाम बदलकर बिरला एजुकेशन ट्रस्ट टेक्नोलॉजी एंड आर्ट ट्रेनिंग सेंटर रखा गया, जहां छात्रों को विज्ञान, कला और तकनीकी की आधुनिक ट्रेनिंग दी जाती थी। केंद्र के प्रांगण में 1983 से पद्मश्री घनश्याम दास बिरला का निजी विमान भी आकर्षण का केंद्र है। साथ ही पिलानी गैलरी और गांधी गैलरी भी यहां बनी हुई हैं।
हालांकि यह संस्थान पिछले ढाई सालों से बंद पड़ा है, जिससे बड़ी संख्या में आने वाले छात्र-छात्राएं और स्थानीय लोग निराश हैं। स्थानीय जनता, प्रशासन और बिरला परिवार से मांग कर रही है कि इस केंद्र को पुनः चालू किया जाए ताकि युवा पीढ़ी को ज्ञान-विज्ञान और कला प्रशिक्षण का लाभ मिल सके।