जयपुर , 24 अगस्त 2025 (न्याय स्तंभ)। श्री श्याम गो सेवा समिति, जयपुर के तत्वावधान में शनिवार को अमावस्या तिथि पर ओमाश्रय गोशाला में गो सेवा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थापक वैदिक चिंतक यशपाल यश ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच मुहाना सुनील प्रजापत व राधेश्याम टेलर के सानिध्य में एक गाड़ी सूखा-हरा चारा एवं गुड़ का वितरण किया गया।
समिति की ओर से आए सभी गो सेवकों का भगवा दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर रामचन्द चौधरी, संजय मीणा, अशोक प्रजापत, सुरेन्द्र बैरवा, हनुमान सहाय, भंवर लाल बैरवा, रामफूल, विष्णु शर्मा व गणेश नारायण ने श्रमदान कर योगदान दिया।
समिति अध्यक्ष नरेन्द्र टेलर ने जानकारी दी कि संस्था द्वारा प्रत्येक माह की अमावस्या को गोशाला के अलावा विभिन्न वृद्ध आश्रमों व अनाथ आश्रमों में निशुल्क भोजन वितरण किया जाता है।
कार्यक्रम के अंतर्गत ओमाश्रय सेवा धाम मुहाना में 70 निराश्रितों को भोजन कराया गया। साथ ही आत्मसम्मान वृद्ध आश्रम मानसरोवर एवं वे आश्रय केयर होम नेवटा में भी भोजन वितरण किया गया।
इस अवसर पर अरविंद टेलर, किशोरी लाल, मेघराज, कन्हैया लाल लुगरिया, सुनील कुमावत, राशिद व कन्हैया लाल शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाकर गो सेवा का संकल्प लिया गया और समिति ने पूर्व सरपंच सुनील प्रजापत सहित अन्य गणमान्यों का माल्यार्पण कर सम्मान किया।