जयपुर, 27 अगस्त 2025 (न्याय स्तंभ)। नगर निगम ग्रेटर में एक महिला अधिकारी द्वारा अधीक्षण अभियंता नितिन शर्मा पर लगाए गए आरोपों को लेकर न्याय स्तंभ में “एसई नितिन शर्मा पर गंभीर आरोप, महिला अधिकारी ने लगाई गुहार” शीर्षक से प्रकाशित खबर ने असर दिखाया है। महापौर सौम्या गुर्जर ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत एक्शन लिया और अधीक्षण अभियंता (SE) नितिन शर्मा को पद स्थापन की प्रतीक्षा में रखने के आदेश आयुक्त को जारी कर दिए हैं।
विश्ववस्त सूत्रों के अनुसार महापौर सौम्या गुर्जर ने आरोपों की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच करने और जांच पूरी होने तक नितिन शर्मा को कार्यरत पद से हटाने के साथ ही उन्हें पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखे जाने के आदेश दिए हैं, ताकि जांच प्रभावित न हो।
महिला अधिकारी द्वारा लगाए गए आरोप सामने आने के बाद जिस तरह खबर न्याय स्तंभ पर प्रमुखता से चलीं, उसी पर संज्ञान लेते हुए महापौर सौम्या गुर्जर ने तेजी से फैसला किया। यह कदम उनकी संवेदनशीलता और प्रशासनिक सख्ती दोनों को दर्शाता है।
अब यह देखना होगा कि जांच में सच्चाई किसके पक्ष में सामने आती है, लेकिन फिलहाल इतना तय है कि न्याय स्तंभ की खबर ने असर दिखाया और महापौर ने समय रहते बड़ा निर्णय लिया।