गणेश विहार में अवैध निर्माण पर बवाल

जयपुर, 20 दिसम्बर  20250(न्याय स्तंभ)। शाहर के गणेश विहार कॉलोनी स्थित कमल विहार के पास नाले के समीप कथित अवैध निर्माण को लेकर इलाके में जबरदस्त तनाव का माहौल बना हुआ है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि सरकारी भूमि पर कब्जा कर मकान बनाया जा रहा है और 9 फुट चौड़ी गली में करीब 3 फुट तक अतिक्रमण कर रास्ता संकरा कर दिया गया है, जिससे आमजन की आवाजाही बाधित हो रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण के दौरान वहां पहले से स्थापित काली माता के मंदिर को भी मकान के अंदर दबा दिया गया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। जब कॉलोनीवासियों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट और धमकी देने का प्रयास किए जाने का भी आरोप लगाया गया है।
पीड़ित निवासियों का आरोप है कि उन्होंने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) और संबंधित पुलिस थाने में भी की, लेकिन अब तक कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जेडीए द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से लोगों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जेडीए और पुलिस की उदासीनता के चलते आरोपी बेखौफ होकर निर्माण कार्य जारी रखे हुए हैं।
वहीं, जिस मकान के निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हुआ है, उसके मालिक गौरव चौधरी ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। गौरव चौधरी का कहना है कि उनका निर्माण पूरी तरह वैध है, उनके पास मकान का पट्टा मौजूद है और वे अपनी ही जमीन पर निर्माण कर रहे हैं।
इधर, कॉलोनीवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि अवैध निर्माण को तुरंत नहीं रोका गया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। पूरे मामले में अब प्रशासन, जेडीए और पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Related Articles