प्रत्याशियों के नामांकन दस्तावेजों की होगी गहनता से जांच
कई प्रत्याक्षियों के कारनामें आएंगे जनता के सामने
जयपुर। 09 जनवरी 2025(न्याय स्तंभ)। जयपुर नगर निगम की सफाई कर्मचारी यूनियन के चुनाव जनवरी के अंतिम सप्ताह में होने है रहे हैं। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू होने वाली है। इन चुनावों में करीब 10 से 12 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने को तैयार है। लोगों का कहना है कि नगर निगम यूनियन के प्रधान का पद मलाईदार होता है। ये अलग बात है कि कुछ लोग समाज सेवा करते हैं और कुछ लोग खुद की सेवा।
नामांकन पत्रों की गहनता से होगी जांच
नगर निगम के सूत्रों का कहना है कि इस बार प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ने वाले लोगों के नामंकन पत्रों की जांच गहनता से की जाएगी। उनका कहना है कि चुनावों लड़ने वाले दावेदारों ने लिखित में शिकायतें दी है जिसमें उन्होंने कुछ लोगों पर फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाने और कोर्ट में केस चलने का हवाला देते हुए संगीन आरोप लगाएं हैं। इसलिए इस बार निगम प्रशासन भी किसी तरह के विवाद में नहीं फंसना चाहता है। सूत्रों ने बताया कि जिस भी प्रत्याशी के खिलाफ शिकायत आई है उसके नामांकन पत्र की जांच की जाएगी और अगर वो दोषी पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई के साथ ही चुनाव लड़ने स अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
जानकार सूत्रों के माने तो ऐसे कई लोग चुनाव मैदान में हैं जिन्होंने फर्जी दस्तावेज लगा कर नौकरी पाई है।उनका कहना है कुछ लोग तो फर्जी अनुकंपा नियुक्ति नौकरी लगे हुए हैं वहीं आज चुनाव लड़ रहे हैं और भ्रष्टाचार को मिटाने के बात कर रहे हैं।
न्याय स्तंभ जल्द ही उन नामों का खुलासा करेगा जो किसी भी प्रकार से फर्जी नौकरी पर लगे हैं और चुनाव में भाग ले रहे हैं। न्याय स्तंभ से बात करते हुए लोगों ने यही कहा कि जो समाज हित और भ्रष्टाचार को मिटाने की बात करेगा वही अब प्रधान बनेगा। उनका कहना है कि अब साफ और स्वच्छ छवि के उमीदवार को ही अपना प्रधान चुनेंगे।