जयपुर, 24 अक्टूबर 2025 (न्याय स्तंभ)। राज्य सरकार ने आखिरकार जयपुर नगर निगम का अतिरिक्त प्रभार संभागीय आयुक्त को सौंप दिया है। न्याय स्तंभ ने अपनी पूर्व रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा था कि “जयपुर नगर निगम का जिम्मा संभागीय आयुक्त को देना ही सबसे बेहतर विकल्प होगा” और अब सरकार का यही फैसला उस भविष्यवाणी को सही साबित करता है।
हेरिटेज नगर निगम के आयुक्त पद के लिए डॉ. निधि पटेल का नाम पहले से चर्चा में था, लेकिन सरकार ने प्रशासनिक स्थिरता और अनुभव को देखते हुए संभागीय आयुक्त को यह जिम्मेदारी सौंपी है।
सूत्रों के अनुसार, अब डॉ. निधि पटेल ही एकीकृत नगर निगम की आयुक्त के रूप में कार्य करेंगी, जबकि ग्रेटर नगर निगम के आयुक्त डॉ. गौरव सैनी का ट्रांसफर किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
जानकारों का कहना है कि नगर निगम के बोर्ड का कार्यकाल खत्म होने के बाद ही दोनों नगर निगमों के बीच चल रही खींचतान और समन्वय की कमी समाप्त हो पाएगी। अब ये भी कहा जा रहा है कि इस आदेश के बाद अब आमजन के कार्य और शहर के विकास को गति मिलेगी। वहीं जब से ये आदेश निकला है तब से ही दोनों नगर निगम को महापौर काम को समेटने में लग गई है। अपने अपने क्षेत्र में फीता काटने और कार्यक्रमों की अध्यक्षता कर रही हैं।
Home प्रादेशिक जयपुर नगर निगम का जिम्मा संभागीय आयुक्त को सौंपा गया, न्याय स्तंभ की भविष्यवाणी हुई सच

प्रादेशिक
जयपुर नगर निगम का जिम्मा संभागीय आयुक्त को सौंपा गया, न्याय स्तंभ की भविष्यवाणी हुई सच
By NyaystambhOct 25, 2025, 16:50 pm0
TAGBhajan lal sharma cm bhajan lal sharma Cmo rajasthan Government or rajasthan Jaipur breaking news Nagar nigam greater Nagar nigam heritage Nagar nigam jaipur RAJASTHAN GOV Udh rajasthan
Previous Postजयपुर में होगा प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
Next Postजयपुर नगर निगमों के एकीकरण और चार्ज को लेकर सियासी हलचल तेज, डॉ. निधि पटेल का नाम सबसे आगे, दिल्ली से आई मजबूत सिफारिश के चर्चे !
Nyaystambh
न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


