जयपुर, 29 अक्टूबर 2025 (न्याय स्तंभ)। जयपुर नगर निगम हेरिटेज क्षेत्र में साफ- सफाई को लेकर आयुक्त निधि पटेल ने कमर कसी हुई है। उनकी मॉनिटरिंग और निर्देश से शहर में बने ओपन कचरा डिपो अब कचरा मुक्त होने लगे हैं। उनके रोज सुबह फील्ड में खुद मोर्चा संभालने के कारण ही सफाई व्यवस्था सुधरने लगी हैं। नगर निगम से बुधवार सुबह 10:30 बजे तक अपनी पहली पारी की सफाई रिपोर्ट जारी की गई । जिसमें निगम ने कुल 395 ओपन डिपो में से 376 की सफाई पूरी कर 95.04 प्रतिशत तक कचरा मुक्त शहर अभियान बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे निगम की आयुक्त डॉ. निधि पटेल का सशक्त नेतृत्व और निरंतर मॉनिटरिंग सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है। डॉ. निधि पटेल के सख़्त अनुशासन और साफ नीयत के कारण जयपुर हेरिटेज को स्वच्छता के क्षेत्र में नई दिशा दी है। वे हर सुबह खुद सफाई कार्य की रिपोर्ट मॉनिटर करती हैं और फील्ड में टीमों से सीधा संवाद बनाकर रखती हैं। उनकी प्राथमिकता केवल डिपो की सफाई नहीं, बल्कि शहर की सड़कों, बाजारों और वार्ड स्तर पर स्थायी स्वच्छता व्यवस्था बनाना है।
निगम सूत्रों के अनुसार, डॉ. पटेल ने साफ़ निर्देश दिए हैं कि किसी भी जोन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनके इस “सक्रिय प्रशासनिक स्टाइल” के चलते सफाई कर्मचारियों और जोनल अधिकारियों में नई ऊर्जा आई है।
जोनवार सफाई स्थिति-
हवामहल-आमेर जोन: 130 में से 128 डिपो साफ़ — 98.46% सफलता।
किशनपोल जोन: 74 में से 72 डिपो साफ़ — 97.30%।
आदर्श नगर जोन: 91 में से 85 डिपो साफ़ — 93.41%।
सिविल लाइन्स जोन: 100 में से 91 डिपो साफ़ — 91%।
सभी जोनों में 90% से अधिक सफाई होना यह दर्शाता है कि निगम हेरिटेज ने शहर की सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता दी है।
आज का स्टेटस-
कुल ओपन डिपो: 395
साफ किए गए: 376
सफाई प्रतिशत: 95.04%
अगला लक्ष्य: 100% सफाई और रियल-टाइम ट्रैकिंग सिस्टम लागू करना
निगम के कर्मचारियों का कहना है कि डॉ. निधि पटेल के निर्देशन में अब “ओपन डिपो सफाई” के साथ-साथ डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और वेस्ट सेग्ग्रिगेशन पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उनके अनुसार, “जयपुर सिर्फ खूबसूरत नहीं, बल्कि स्वच्छ और अनुशासित भी बने आयुक्त और नगर निगम का लक्ष्य है।



