जयपुर, 15 अक्टूबर 2025 (न्याय स्तंभ)। श्रीयादे माटी कला बोर्ड, राजस्थान सरकार माटी कलाकारों को वर्षभर रोजगार उपलब्ध कराने और उनकी आय दोगुनी करने की दिशा में काम कर रहा है। बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप माटी कलाकारों को प्रशिक्षण देकर इलेक्ट्रीक चाक व मिट्टी गूंथने की मशीनें उपलब्ध कराई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि राजीविका के माध्यम से महिलाओं को भी मिट्टी के उत्पादों के निर्माण में जोड़ा जाएगा और इन उत्पादों की बिक्री खादी भंडार के माध्यम से करवाई जाएगी। साथ ही बस स्टैंड्स पर कुल्हड़ के इस्तेमाल को बढ़ावा देने हेतु परिवहन मंत्री को पत्र भेजा गया है।
टाक ने बताया कि “माटी का लाल” राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह में श्रेष्ठ कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। दीपावली के मद्देनजर जिला कलेक्टर्स व पुलिस अधीक्षकों से माटी कलाकारों को सार्वजनिक स्थलों पर बिक्री की अनुमति देने का आग्रह किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 1000 से अधिक माटी कामगारों को मशीनें वितरित की जा चुकी हैं, और दिसंबर तक 2000 मशीनों के वितरण का लक्ष्य है।
टाक ने अपील करते हुए कहा कि दीपावली पर मिट्टी के दीप जलाएं, आत्मनिर्भर भारत बनाएं।