जयपुर, 10 अक्टूबर 2025 (न्याय स्तंभ)। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार के समय जल जीवन मिशन में नल फाइलों में ही लगे थे, तभी उनके मंत्री आज जेल में हैं। उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार धरातल पर काम कर रही है और आमजन को राहत दे रही है।
चौधरी ने बताया कि पिछली सरकार के कार्यकाल में पारदर्शिता और गुणवत्ता का अभाव था। 20 हजार करोड़ खर्च होने के बावजूद आधे से ज्यादा घरों में स्वच्छ पेयजल नहीं पहुंचा।
उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार के कार्यकाल में अब तक 7507 गांवों में 100 प्रतिशत नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं, जबकि पिछली सरकार में यह संख्या 5027 थी। साथ ही 5 ब्लॉक्स में 100 प्रतिशत नल कनेक्शन पूरे किए गए हैं, जो पहले किसी में नहीं हुए थे।
Home प्रादेशिक फाइलों में लगे नल, अब धरातल पर पहुंचा पानी, कन्हैयालाल चौधरी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

प्रादेशिक
फाइलों में लगे नल, अब धरातल पर पहुंचा पानी, कन्हैयालाल चौधरी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना
By NyaystambhOct 10, 2025, 07:23 am0
TAGAshok gehlot Bhajan lal sharma Cmo rajasthan Government or rajasthan Jaipur breaking news Jal jeewan mission Jim ghotala Phed scam
Previous Postजयपुर में होगा आर्मी-डे परेड का भव्य आयोजन, मुख्यमंत्री ने दिए तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश
Next PostACB की बड़ी कार्रवाई: SMS अस्पताल के न्यूरो सर्जरी HOD डॉ. मनीष अग्रवाल 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार
Nyaystambh
न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


