BREAKING NEWS
Search

ये कैसा मानवीय व्यवहार, इलाज के लिए तरसता रहा मरीज, नहीं पसीजा किसी का दिल

237

SMS अस्पताल ओपीडी के बाहर इलाज के अभाव में व्यक्ति की मौत  

लोगों ने बताया- तीन-चार दिन से बाहर बैठा रहा, नहीं मिला इलाज तो निकला दम

जयपुर 24 सितंबर 2024 (न्याय स्तंभ) प्रदेश की लाइफ लाइन कहे जाने वाले सवाई मानसिंह अस्पताल में धनवंतरी ओपीडी के बाहर मंगलवार को एक लावारिश शव मिला। अस्पताल में रहने वाले लोगों ने बताया कि ये व्यक्ति पिछले तीन-चार दिन से हॉस्पिटल के आसपास ही बैठा रहता था और उसके शरीर पर बड़े-बड़े घाव थे। धनवंतरी ओपीडी बिल्डिंग के बाहर काउंटर के पास से गुजर रहे  कर्मचारियों  और लोगों को बदबू आने के बाद वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों और प्रशासन को इसकी शिकायत भी की। लेकिन किसी ने उस और ध्यान नहीं दिया।

इसका पता लोगों को जब लगा जब गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म अपने किसी परिचित से मिलने अस्पताल पहुंचे तो मीडिया के लोगों का इस ओर ध्यान गया। जब कहीं जाकर एसएमएस अस्पताल प्रशासन हरकत में आया जिसके बाद एसएमएस थाना पुलिस को सूचना देकर लावारिश शव को एसएमएस की मोर्चरी में रखवाया गया।

जब अस्पताल के स्टाफ से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मृतक पिछले तीन-चार दिन से धनवंतरी ओपीडी के बाहर ही लेटा था। इसके हाथ-पांव पर जगह-जगह घाव थे। उनका कहना है कि इसके इलाज के लिए यहां किसी ने ध्यान नहीं दिया।लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि वो यहां कब आया और वाकई में उसकी हालात गंभीर थी। लेकिन इन सबमें एक बात तो तय है कि हजारों लोग एसएमएस अस्पताल में अपना और अपनों का इलाज कराने आते हैं उनकी मानवीयता को शायद जंग लग गई है। जो कि एक व्यक्ति इलाज के अभाव में तड़पता रहा और उसको लावारिश समझ कर किसी ने उसकी तरफ मदद का हाथ नहीं बढ़ाया। अब इस बात से ये तो अंदाजा लगाया ही जा सकता है कि कितने लोग इलाज के अभाव में दम तोड़ देते होंगे।

वहीं इस मामले में अस्पताल प्रशासन का कहना है कि लाश के बारे में आज ही जानकारी मिली है। इलाज के लिए वह ओपीडी या इमरजेंसी में आया या नहीं इसकी जानकारी नहीं है। उनका कहना है कि इस संबंध में जांच करवाएंगे और अस्पताल में लगे सीसीटीवी को देख कर इसका पता लगाएंगें।



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *