(सतीश विजयवर्गीय)
केकड़ी, 15 सितंबर 2025(न्याय स्तंभ)। जयपुर-भीलवाड़ा बाईपास पर सोमवार देर शाम बघेरा चौराहे से करीब एक किलोमीटर पहले बड़ा सड़क हादसा हो गया। दो ट्रेलर और एक पिकअप वाहन की जोरदार भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे अजमेर रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बजरी से भरा ट्रेलर केकड़ी से जयपुर की ओर जा रहा था। ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रेलर की सामने से आ रहे एक खाली ट्रेलर से भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बजरी ट्रेलर ने पिकअप वाहन को भी चपेट में ले लिया और सड़क किनारे खेत में जा घुसा।
जानकारी के अनुसार हादसे में बजरी ट्रेलर चालक और पिकअप सवार रामसर निवासी मोहम्मद शाबिर (35 वर्ष) की मौत हो गई। वहीं पिकअप चालक जावेद कुरैशी (30 वर्ष) गंभीर रूप से घायल है और केकड़ी अस्पताल में उपचाराधीन है।
हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया और भारी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस, डीएसपी हर्षित शर्मा और थानाधिकारी कुसुमलता मीणा टीम सहित मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कराया। हादसे के बाद खाली ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।
टक्कर के बाद खाली ट्रेलर का डीजल टैंक फट गया, जिससे करीब 50 मीटर तक सड़क पर डीजल फैल गया। वहीं वाहनों की टक्कर से 33 केवी का बिजली पोल भी टूट गया, जिससे करीब 50 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। पुलिस और दो एम्बुलेंस की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।