BREAKING NEWS
Search

केंद्र के दबाव के बाद IAS के के पाठक राजस्थान से रिलीव, सोमवार को दिल्ली में करेंगे जॉइन

150

जयपुर, 2 अक्टूबर 2025 (न्याय स्तंभ)। राजस्थान सरकार की आपत्ति के बावजूद आखिरकार आईएएस अधिकारी के.के. पाठक को दिल्ली जाना ही पड़ा। फिलहाल राजस्थान में कार्मिक विभाग की कमान संभाल रहे पाठक को केंद्र सरकार ने फर्टिलाइजर विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया है। लंबे समय से केंद्र ने आदेश निकाल दिए थे, लेकिन राज्य सरकार की आपत्ति के चलते उन्हें रोके रखने की कोशिशें चल रही थीं।
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पाठक को रोकने के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन केंद्र के दबाव के आगे आखिरकार सरकार को उन्हें रिलीव करना पड़ा। चर्चा यह भी है कि नवरात्रों के बहाने पाठक ने अब तक दिल्ली जॉइन नहीं किया, क्योंकि न तो राज्य सरकार चाहती थी कि वे जाएं और न ही पाठक खुद केंद्र जाना चाहते थे। मगर अब हालात ऐसे बन गए हैं कि वे सोमवार के बाद कभी भी नई जिम्मेदारी संभालने दिल्ली जॉइन कर सकते हैं।
राजस्थान से लगातार अफसर जा रहे केंद्र
के.के. पाठक मौजूदा सरकार में 10वें ऐसे आईएएस होंगे जो राजस्थान छोड़कर दिल्ली जा रहे हैं। इससे पहले गौरव गोयल, पीसी किशन, भानु प्रकाश एटरू, अंश दीप, आशीष गुप्ता, आशुतोष ए.टी. पेंढनेकर और भगवती प्रसाद कलाल समेत कई अधिकारी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जा चुके हैं।
अब तक 23 आईएएस राजस्थान से केंद्र जा चुके हैं। वहीं 2024 से अब तक 32 अधिकारी रिटायर भी हो चुके हैं। इस वजह से प्रदेश में अफसरों की भारी कमी हो गई है। स्थिति यह है कि 54 आईएएस अफसर अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं, कई के पास तो 4-4 विभागों का चार्ज है।



न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *