दुश्मन के दिलों में गूंजेगी भारत की मिसाइलों की दहाड़ : शेखावत
जोधपुर, 31 अगस्त 2025(न्याय स्तंभ)। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-11 में गणेश महोत्सव का शुभारंभ किया। ऑपरेशन सिंदूर थीम पर आयोजित इस महोत्सव में शेखावत ने कहा कि भारत की मिसाइलों की गूंज आने वाले वर्षों तक आतंकवादियों के दिल-दिमाग में बनी रहेगी।
उन्होंने कहा कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ दुनिया में बड़ा सेनानी देश होने का संदेश दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 140 करोड़ लोग गर्व महसूस कर रहे हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए शेखावत बोले कि कुछ लोग हर जगह राजनीति तलाशते हैं और जोधपुर की जनता के निर्णय का अपमान करते हैं।
गणेश पार्क परिसर में सेना के पराक्रम को दर्शाते कटआउट और वीर सपूतों के पोस्टर लगाए गए। इस अवसर पर महापौर वनिता सेठ, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल सहित अनेक गणमान्य उपस्थित