BREAKING NEWS
Search

सांसद मंजू शर्मा ने जनप्रतिनिधियों के साथ रामगढ़ बांध में किया श्रमदान

32

जल्द लबालब होगा रामगढ बांध-मंजू शर्मा

जयपुर। 15 जून 2025 (न्याय स्तंभ )। जयपुर लोकसभा सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि रामगढ बांध जल्द ही लबालब होगा । हमारी केन्द्र और राज्य दोनों सरकारों का पूरा ध्यान इस पर केन्द्रित है। जयपुर का पिकनिक स्पॉट रहा यह बांध जल्द ही अपनी पुरानी अवस्था मे आएगा और सब लोग यहां फिर से पिकनिक मनाने आएंगे।

वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत रविवार को सांसद मंजू शर्मा नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने रामगढ बांध पर श्रमदान कर मिट्टी निकाली। इस दौरान मीडिया से बातचीत में सांसद शर्मा ने बताया कि रामगढ बांध से जयपुर के लोगों से लगाव है वे श्रमदान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने ईसरदा बांध से रामगढ़ बांध में पानी लाने के लिए रामजल सेतु परियोजना बनाई है। जिसके पूरा होने पर यह बांध फिर से पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आहृवान पर प्रदेशभर में जलस्रोतों के संरक्षण एवम सफाई के लिए वंदे गंगा जल संरक्षण जनअभियान चल रहा है। इसके तहत जनप्रतिनिधियों के साथ भाजपा कायकर्ता आमजन के साथ इस पुण्य कार्य में सहभागी बन रहे हैं।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अभियान की शुरुआत गंगादशमी को सांसद मंजू शर्मा, राव राजेन्द्र सिंह, विधायक ,जनप्रतिनिधि और आमजन के साथ रामगंढ बांध में श्रमदान करके की थी।

लोकसभा में 2 बार उठाया था रामगढ बांध मुद्दा-
सांसद मंजू शर्मा ने बताया कि उन्होंने लोकसभा में अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान इसी साल 19 मार्च और 21 मई को रामगढ बांध का मुद्दा उठाया था । इसके बाद 22 मई को केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल के चर्चा करके रामगढ को भरने की पुरजोर मांग की थी।

लंबे चौडे काफिले के साथ रामगढ पहुंची सांसद
सांसद मंजू शर्मा के साथ मेयर सौम्या गुर्जर, उपमहापौर पुनीत कर्नावट, भाजपा नेता रवि नैयर, चंद्रमोहन बंटवाडा, भाजपा जयपुर षहर जिलाध्यक्ष अमित गोयल के साथ बडी संख्या में पार्षद , भाजपा नेता और पदाधिकारियों की गाडियों के काफिले के साथ जोरावर सिंह गेट से रामगढ बांध पहुंची। वहां विधायक महेन्द्रपाल मीणा ने उनका स्वागत किया और उनके साथ श्रमदान किया।





न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने हेतु समाचार पत्र न्याय स्तम्भ के माध्यम से एक अभियान चलाया जा रहा है। आइए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आप भी हमारा साथ दीजिये। संपर्क करें-8384900113


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *